HP TET 2022 अधिसूचना की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।

एचपी टीईटी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10.06.2022 से ऑनलाइन शुरू हो गयी है और आप आवेदन कर सकते है।

आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि 01.07.2022 है।

ये परीक्षा इन विषयों के लिए रहेगी -  (जेबीटी, टीजीटी (Arts / मेडिकल, नॉन-मेडिकल), भाषा शिक्षक, शास्त्री, पंजाबी, उर्दू) 

8 विषयों की टीईटी परीक्षाओं के दिशा-निर्देशों के लिए  Prospectus बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

एचपी टीईटी जून 2022 आवेदन शुल्क : सामान्य और इसकी उप श्रेणियाँ रु. 800/- (आठ सौ रुपये मात्र) एससी/एसटी/ओबीसी/पीएचएच रु. 500/- (पांच सौ रुपये मात्र) विलंब शुल्क : रु. 300/-

आप अप्लाई करने के लिए प्रोस्पेकटस Latesthpgovtjobs.in  से डाउनलोड कर सकते हैं.

10 जून के बाद से आप HP TET 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें.

इस जानकारी को परिजनों के साथ शेयर करें.

White Dotted Arrow