एच.पी.पी.एस.सी शिमला में 29 पदों पर होंगी  भर्तियाँ.

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में HAS (हि.प्र. प्रशासनिक सेवाएं), तहसीलदार, बीडीओ (ब्लॉक विकास अधिकारी) और कोषागार अधिकारी की 29 रिक्तियां हैं

Combined Competitive Examination ऑनलाइन भर्ती आवेदन पोर्टल के माध्यम से आयोजित की जाएगी, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

इन भर्तियों के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.  

योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष होना चाहिए।

आयु मानदंड: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HPAS) और अन्य पद (तहसीलदार, BDO, TO आदि) = 45 वर्ष

आवेदन शुल्क सामान्य यूआर: रु.400/- अन्य राज्यों के उम्मीदवार - 400 / - S.C. /S.T. /O.B.C. / EWS (Covered under BPL)/ : Rs.100/-

आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2022 रहेगी.

HPPSC की ऑफिसियल notification को पढ़ने के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करें.

इस जानकारी को अपने परिजनों के साथ भी शेयर करें.

White Dotted Arrow