एच.पी.एस.एस.सी में क्लर्क के 38 पदों पर होंगी  डायरेक्ट भर्तियाँ.

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर, 177001, ने हिमाचल प्रदेश के सरकारी विभागों के पात्र नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से सीमित सीधी भर्ती के 20% कोटे के तहत क्लर्क के 38 पदों के लिए रोजगार / भर्ती अधिसूचना दी है।

ऑनलाइन भर्ती आवेदन पोर्टल के माध्यम से आयोजित की जाएगी, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

इन भर्तियों के इच्छुक उम्मीदवार HPSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.  

योग्यता : 10th, +2, Graduate / Computer Typing Speed

वेतन : Rs. 5910-20200+1900GP

आवेदन शुल्क :सामान्य : 360/- रुपये आरक्षित : रु.120/-

आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2022 रहेगी.

HPSSC की ऑफिसियल notification को पढ़ने के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करें.

इस जानकारी को अपने परिजनों के साथ भी शेयर करें.

White Dotted Arrow